घर को सजाने के लिए लगाएं कलांचो का पौधा, जान लें तरीका

13 Dec 2024

Credit: Pinterest

अगर आपको घर में पौधे लगाने का शौक है तो आप कुछ बातों का ध्यान रखकर घर में कलांचो का पौधा लगा सकते हैं. इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

कलांचो (Kalanchoe) सर्दियों में खिलने वाला एक सक्यूलेंट प्लांट हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत होता है. 

कलांचो को काफी कम देखभाल की जरूरत होती हैं और यह बहुत आसानी से लग जाता है.

कलांचो के फूल काफी रंग-बिरंगे होते हैं. आपको बता दें कि कलांचो दो तरह के होते हैं, देसी और हाइब्रिड.

देसी में सिर्फ लाल फूल खिलते हैं, वहीं, हाइब्रिड दो वैराइटी की होती है, इसमें कई रंग के फूल आते हैं.

कलांचो लगाने के लिए बहुत ज्यादा बड़े गमले की जरूरत नहीं होती है. इसे आप 8 इंच के गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं.

गमले में मिट्टी के लिए 50% गार्डन सॉइल, 30% वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद और 20% रेत या कोकोपीट मिलाकर अच्छे से मिट्टी तैयार करें. 

इस पौधे को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है, इसे आप 2-3 घंटे धूप में रख सकते हैं. इसे आप पौधे की टहनी कटिंग से भी आसानी से उगा सकते हैं. 

पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए महीने में एक बार 1-2 मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट / गोबर की खाद डाल सकते हैं.

इसके अलावा तीन महीने में एक बार नीम खली, बोनमील और सरसो की खली डाल सकते हैं.