11 Feb 2024
लौकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं लौकी को गमले में भी उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिसकी मदद से आप लौकी को अपने घर के गमले में उगा सकते हैं.
Image: Pinterest
लौकी को गमले में उगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करें. इसके लिए मिट्टी में रेत और गोबर की खाद मिलाएं.
Image: Pinterest
पॉटिंग मिक्स को गमले में भरने के बाद लौकी के बीज को मिट्टी में आधा इंच की गहराई से लगा दें.
Image: Pinterest
गमले में लौकी का बीज लगाने के बाद उसे तेज धूप में ना रखें और पानी का छिड़काव करते रहें.
Image: Pinterest
आप देखेंगे कि लगभग एक हफ्ते बाद लौकी के बीज अंकुरित होने लगेंगे.
Image: Pinterest
लौकी के पौधे को धूप में रखें और दिन में दो बार पानी जरूर दें. इसके अलावा सही पोषण के लिए लौकी के पौधे में हर 15 दिन में गोबर की खाद डालें.
Image: Pinterest
जब लौकी की बेल बढ़ने लगे तो उसे रस्सी से बांध दें. जिससे उसमें कीड़े ना लगें इसके लिए नीम के तेल या होममेड कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं.
Image: Pinterest
पौधे में लगभग 2 से 3 महीने में लौकी उगने लगेगी. उसके बाद आप लौकी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest