19 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
लिली फ्लावर बहुत ही खूबसूरत फूल है. इसके फूलों का साइज बड़ा होता है. लिली के फूल आपके घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देगा.
Credit: Pinterest
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर के गमले में भी यह खूबसूरत फूल खिलें, तो जानिए इसे उगाने का सही तरीका.
Credit: Pinterest
लिली फ्लावर लगाने के लिए ज्यादा खर्च की जरूरत नहीं होती है. इस पौधे को लगाने के लिए आप कटिंग, बीज या फिर बल्ब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
सबसे ज्यादा अच्छा तरीका बल्ब से लगाने का होता है. आप इस पौधे के बल्ब नर्सरी से खरीद सकते हैं, या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
Credit: Pinterest
इस बल्ब को प्लास्टिक या मिट्टी के गमले में अच्छी तरह से लगाया जा सकता है. गमला कम से कम 12 इंच गहरा होना चाहिए.
Credit: Pinterest
गमले में 50 प्रतिशत मिट्टी और उसके बराबर खाद और कोकोपीट मिलाकर मिट्टी तैयार करें. इस मिश्रण से पौधों को सही पोषण मिलेगा और ढेरों फूल खिलेंगे.
Credit: Pinterest
अब गमले में लिली फूल के बल्ब के नुकीले भाग को ऊपर की तरफ रखते हुए 4-6 इंच मिट्टी में गहराई से दबा दें.
Credit: Pinterest
प्रतिदिन पौधे में थोड़ा-थोड़ा पानी डालें, ताकि मिट्टी की नमी बनी रहे. मिट्टी को सूखने न दें.
Credit: Pinterest
पौधे को ऐसी जगह पर रखें जहां उसे पर्याप्त धूप मिल पाए. पौधे को रोजाना कम से कम 6 घंटे की धूप लगनी चाहिए.
Credit: Pinterest