15 Mar 2024
लीची का फल स्वाद में बेहद अच्छा लगता है. इसमें विटामिन-सी, विटामिन-बी और कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.
Image: Pinterest
अक्सर हम लीची खाने के बाद उसके बीज फेंक देते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि लीची को उसके बीज से गमले में कैसे उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
लीची के बीज को अच्छी तरह से सुखा लें. उसके बाद एक बड़े आकार के गमले का चुनाव करें.
Image: Pinterest
गमले में कोको-पीट और वर्मीकम्पोस्ट को मिक्स करके भर दें. उसके बाद लीची के बीज को मिट्टी में दबा दें.
Image: Pinterest
लीची के पौधे में रोजाना एक बार पानी जरूर डालें और ध्यान रखें कि पौधे को पर्याप्त धूप मिले.
Image: Pinterest
पौधे में लीची लगने में करीब 3 से 4 साल का समय लगता है. इसलिए लीची के पौधे की सही तरीके से देखभाल करें.
Image: Pinterest