घर में कमल उगाना है आसान, बस फॉलो करें ये प्रोसेस

11 Oct 2024

कमल के फूल का उपयोग पूजा-पाठ में खूब किया जाता है. बाजार में कमल का फूल काफी महंगा मिलता है. ऐसे में अगर आप इसे घर में ही उगा लें तो मार्केट से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि कमल का पौधा घर में कैसे उगाया जा सकता है. 

Image: Pinterest

कमल का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले किसी नर्सरी से इसके बीज खरीद लें. उसके बाद बीजों की ऊपरी परत निकालकर उन्हें एक कांच के गिलास या जग में पानी भरकर रख दें. जिससे ये अंकुरित हो जाएं. 

Image: Pinterest

करीब 15 दिनों बाद कमल के बीजों में जड़ दिखाई देने लगेंगी. अब एक बड़े साइज के गमले में गोबर की खाद और काली मिट्टी डालें और बीजों को उसमें दबा दें.

Image: Pinterest

गमले में बीजों की रोपाई करने के बाद गमले को एक बड़े पानी के टब में रख दें और समय-समय पर पानी को बदलते रहें. 

Image: Pinterest

कमल के पौधे को अच्छी ग्रोथ के लिए धूप और पानी की जरूरत होती है, इसलिए पौधे को अच्छी धूप में रखें. वहीं, पत्तियों के पीला होने और सड़ने पर उन्हें तोड़कर अलग कर दें.

Image: Pinterest

कमल के पौधे में कीट लगने पर उसमें प्राकृतिक कीटनाशक का छिड़काव करें. कमल के फूल खिलने में 5 से 6 महीने का समय लगता है. इसलिए पौधे की अच्छे तरीके से देखभाल करें.

Image: Pinterest