गमले में लगाएं ये खूबसूरत पौधा, फूलों की खुशबू के महक जाएगा घर

05 December 2024

Credit: Freepik

अगर आप अपने घर पर फूलों वाले पौधे लगाना चाहते हैं तो आप सर्दियों के मौसम में घर पर मोगरा के पौधे आसानी से लग सकते हैं.

Credit: Freepik

घर में मोगरे का पौधा लगाते वक्त ध्यान रहे कि गमला मिट्टी का हो.

Credit: Freepik

सबसे पहले नर्सरी से मोगरा का एक पौधा लाएं.

Credit: Freepik

वही पौधा खरीदें जिसमें कम से कम एक फूल आ रहा हो.

Credit: Freepik

अब गमले में थोड़ी मिट्टी डालें. इसमें थोड़ी सी खाद भी मिला लें.

Credit: Freepik

इस गमले में मोगरे का पौधा लगाएं.

Credit: Freepik

इस पौधे में न ज्यादा पानी डालें और न ही तेज धूप में रखें.

Credit: Freepik

इस पौधे के सफेद-सफेद फूलों में तेज खुशबू होती है, जो आपके घर को महका देगी.

Credit: Freepik