29 Jan 2024
कई लोग अपने घरों में अमरूद का पेड़ लगाते हैं, लेकिन सही देखभाल ना करने से इसमें फल कम लगते हैं. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ टिप्स, जिससे अमरूद के पेड़ पर खूब फल लगेंगे.
Image: Pinterest
अमरूद के पेड़ में हफ्ते में दो से तीन बार अच्छे तरीके से पानी डालें. इस बात का ध्यान रखें कि अमरूद के पेड़ की मिट्टी में नमी जरूर हो.
Image: Pinterest
अमरूद के पेड़ में ज्यादा फल आएं, इसके लिए उसे पर्याप्त धूप मिलनी बेहद जरूरी है. क्योंकि छांव में अमरूद का पेड़ लगाने से उसकी ग्रोथ कम हो जाती है.
Image: Pinterest
अमरूद के पौधे में गोबर की खाद का ही इस्तेमाल करें. क्योंकि केमिकल युक्त खाद का उपयोग करने से अमरूद का पेड़ सूख सकता है.
अमरूद के पेड़ की हर 15 दिन में गुड़ाई करें. क्योंकि इससे पेड़ की ग्रोथ अच्छी होती है.
Image: Pinterest
अमरूद के पेड़ में चीटियां या कोई और कीड़े ना लगें, इसके लिए चूने को पानी में मिलाकर उसका स्प्रे अमरूद के पौधे पर करें. ऐसा करने से पेड़ में खूब फल भी आएंगे.
Image: Pinterest
कई बार अमरूद के पेड़ में फल लगने से पहले ही उसके फूल झड़ जाते हैं इसलिए उसमें राख डालें. ऐसा करने से अमरूद के पेड़ में खूब सारे फल आने लगेंगे.
Image: Pinterest