हमारे देश में पान के पत्ते का इस्तेमाल पूजा-पाठ और खाने में किया जाता है. इसलिए अगर आप इसे अपने घर में ही उगा लें, तो बाजार जाकर खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Image: Freepik
हम आपको बता रहे हैं, गमले में पान का पौधा लगाने का पूरा प्रोसेस, जिसकी मदद से आप आसानी से पौधा उगा सकते हैं.
पान का पौधा गमले में लगाने के लिए आपको इन सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी. जैसे बीज, खाद, गमला, पानी और मिट्टी.
घर में पान का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले अच्छी क्वालिटी के बीज का उपयोग करें.
उसके बाद मिट्टी और खाद को मिक्स करके गमले में भर दें और 2 से 3 दिनों के लिए धूप में छोड़ दें.
जब मिट्टी थोड़ी नरम हो जाए, तो उसमें 2 से 3 इंच का गड्ढा करके बीज को गढ़ाएं और फिर गमले को कम धूप वाली जगह पर रख दें.
गमले में समय-समय पर पानी डालते रहें. करीब 2 हफ्ते बाद बीज अंकुरित होने लगेगा.
बीज के अंकुरित होने के बाद गमले में खाद जरूर डालें और फिर उसके बाद पानी डाल दें.
जब 3 से 4 हफ्ते हो जाएं तो गमले के बीच में एक लकड़ी लगा दें, ताकि पौधे को सहारा मिल सके.
आप देखेंगे कि लगभग 3 से 4 हफ्ते बाद पौधे में पान के पत्ते लगने लगेंगे. फिर आप उसका उपयोग पूजा-पाठ और खाने के लिए कर सकते हैं.