गमले में आसानी से उगाएं पालक, जान लीजिए पूरा प्रोसेस

26 Feb 2024

पालक सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है. इसे खाने से शरीर में आयरन की कमी नहीं होती.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीके, जिनकी मदद से आप पालक को अपने घर के गमले में भी उगा सकते हैं.

Image: Pinterest

पालक को उगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला लें. क्योंकि छोटे गमले में पालक अच्छे से नहीं उगेगा.

Image: Pinterest

पालक को गमले में लगाने के लिए नरम मिट्टी लें और उसमें थोड़ी मात्रा में गोबर की खाद डालें. 

Image: Pinterest

उसके बाद गमले में पालक के बीज डाल दें और उसमें दिन में एक बार पानी जरूर डालें.

Image: Pinterest

पालक के पौधों की सही ग्रोथ के लिए आप चुकंदर को नमक और पानी के साथ उबालकर रख लें और फिर उसे पौधों में डालें. 

Image: Pinterest

पालक के बीज हफ्ते भर में अंकुरित हो जाते हैं और करीब एक महीने बाद आप पालक के पत्ते तोड़कर उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Image: Pinterest