अपने किचन गार्डन में उगाएं परवल, इन टिप्स से मिलेगी मदद

3 May 2024

परवल की सब्जी को लोग बड़े शौक से खाते हैं. खासतौर पर भरवा परवल की सब्जी बहुत पसंद की जाती है. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि गमले में परवल को कैसे उगाया जा सकता है. 

Image: Pinterest

सबसे पहले किसी नजदीकी बीज भंडार से परवल के अच्छी गुणवत्ता वाले बीज खरीद लें.

Image: Pinterest

उसके बाद एक गमले में मिट्टी और गोबर की खाद को मिक्स करके भर दें. 

Image: Pinterest

अब गमले में 2 से 3 इंच की गहराई से परवल के बीजों को मिट्टी में डाल दें. 

Image: Pinterest

जब परवल का पौधा बड़ा हो जाए तो उसे लकड़ी के सहारे बांध दें. इसके अलावा पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर डालें. 

Image: Pinterest

आप देखेंगे कि करीब 8 से 9 महीने बाद पौधे में परवल उगना शुरू हो जाएंगे. उसके बाद आप परवल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Image: Pinterest