11 April 2024
अनार हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद फल होता है. इसमें कॉर्बोहाइड्रेट, फास्फोरस, आयरन और विटामिन C पाया जाता है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि घर के गमले में अनार कैसे उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
अनार को गमले में उगाने के लिए नर्सरी से इसका एक पौधा खरीद लें.
Image: Pinterest
उसके बाद एक बड़े साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर दें.
Image: Pinterest
अब गमले में अनार के पौधे को रोप दें और उसे ऐसी जगह पर रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो.
Image: Pinterest
अनार के पौधे की ग्रोथ सही तरीके से हो इसके लिए उसमें हर 15 दिन के अंतराल से जैविक खाद जरूर डालें.
Image: Pinterest
अगर पौधे की सही तरीके से देखभाल की जाए तो लगभग 3 से 4 साल में अनार लगने लगेंगे.
Image: Pinterest