गमले में भी उगाए जा सकते हैं आलू, फॉलो करें ये प्रोसेस

23 Jan 2024

आलू के बिना भारतीय खाना अधूरा है और लोग भी इसे बड़े चाव से खाते हैं. भारत में गेहूं, चावल और गन्ने के बाद सबसे ज्यादा खेती आलू की होती है. 

Image: Pinterest

आलू की गिनती रबी की फसलों में होती है. अगर आपके घर में बड़ी जगह नहीं है तो गमले में भी आलू उगा सकते हैं.

Image: Pinterest

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स, जिनकी मदद से आप गमले में आलू उगा सकते हैं.

Image: Pinterest

घर पर गमले में आलू उगाने के लिए सबसे पहले एक बड़े साइज का गमला लें.

Image: Pinterest

आलू को गमले में उगाने के लिए हल्की और सूखी मिट्टी का उपयोग करें.

Image: Pinterest

गमले में मिट्टी भरने के बाद उसमें गोबर की खाद मिक्स करें. भूलकर भी रासायनिक खाद का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे आलू के पौधे खराब हो सकते हैं.

गमले में मिट्टी और खाद डालने के बाद उसमें आलू के बीज डाल दें. अच्छी ग्रोथ के लिए आलू के पौधों को 6 से 8 घंटे की धूप जरूर मिलनी चाहिए.

Image: Pinterest

जब आलू के बीज अंकुरित हो जाएं तो उसमें रोजाना पानी डालें, लेकिन गमले में जलभराव ना होने दें. इसके अलावा कीटनाशक का स्प्रे भी करते रहें ताकि पौधों में रोग ना लगे.

आलू को उगने के लिए 2 से 3 महीने की समय लगता है. उसके बाद आप मिट्टी खोद कर आलू को बाहर निकाल सकते हैं.  

Image: Pinterest