गर्मियों में खूब काम आएगा पुदीना, घर में उगाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

23 Feb 2024

गर्मियों के मौसम में पुदीना शरीर को ठंडक देता है. इसे आप अपने घर के गमले में भी उगा सकते हैं.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप गमले में भी पुदीना उगा सकते हैं.

Image: Pinterest

पुदीने को गमले में उगाने के लिए बाजार से पुदीने का एक बंडल खरीदें और इसमें से ऐसे तने को अलग करें, जिनमें जड़ दिखाई दे रही हो. 

Image: Pinterest

पुदीना को उगाने के लिए एक गमले में बराबर मात्रा में रेत, मिट्टी, गोबर की खाद और कोको पीट को भरें.

Image: Pinterest

उसके बाद मिट्टी में 2 से 3 इंच का गड्ढा करके पुदीने की कटिंग को गमले में लगा दें. 

Image: Pinterest

पुदीना को बढ़ने के लिए नमी की जरूरत होती है. इसलिए इसमें रोजाना दिन में 2 बार पानी डालें और हल्की धूप में रखें.

Image: Pinterest

पुदीना में 1 महीने के अंदर खूब सारे पत्ते आ जाएंगे. उसके बाद आप इन्हें तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Image: Pinterest