23 Feb 2024
गर्मियों के मौसम में पुदीना शरीर को ठंडक देता है. इसे आप अपने घर के गमले में भी उगा सकते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप गमले में भी पुदीना उगा सकते हैं.
Image: Pinterest
पुदीने को गमले में उगाने के लिए बाजार से पुदीने का एक बंडल खरीदें और इसमें से ऐसे तने को अलग करें, जिनमें जड़ दिखाई दे रही हो.
Image: Pinterest
पुदीना को उगाने के लिए एक गमले में बराबर मात्रा में रेत, मिट्टी, गोबर की खाद और कोको पीट को भरें.
Image: Pinterest
उसके बाद मिट्टी में 2 से 3 इंच का गड्ढा करके पुदीने की कटिंग को गमले में लगा दें.
Image: Pinterest
पुदीना को बढ़ने के लिए नमी की जरूरत होती है. इसलिए इसमें रोजाना दिन में 2 बार पानी डालें और हल्की धूप में रखें.
Image: Pinterest
पुदीना में 1 महीने के अंदर खूब सारे पत्ते आ जाएंगे. उसके बाद आप इन्हें तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest