इस मौसम में गमले में उगाएं कद्दू, बहुत आसान है प्रोसेस

3 Mar 2024

कददू को उगाने का सबसे अच्छा समय मार्च का महीना होता है. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से आप गमले में भी कद्दू उगा सकते हैं.

Image: Pinterest

कद्दू को उगाने के लिए एक बड़े साइज का गमला लें. इसके बाद गमले में मिट्टी, गोबर की खाद और नीम की खली को मिक्स करके भरें.

Image: Pinterest

गमले में 2 से 3 इंच की गहराई पर कद्दू के बीज डालें और उसे ऐसी जगह पर रखें, जहां सुबह की धूप आती हो.

Image: Pinterest

कद्दू के पौधे में दिन में एक बार पानी जरूर डालें. इसके अलावा उसे तेज धूप में ना रखें.

Image: Pinterest

कद्दू के पौधे की सही ग्रोथ के लिए उसकी समय-समय पर प्रूनिंग करें. वहीं हर 2 से 3 हफ्ते में पौधे में गोबर की खाद जरूर डालें. 

Image: Pinterest

कद्दू के पौधे में कीट ना लगें इसके लिए नीम के तेल का छिड़काव करें. 

Image: Pinterest

पौधे में करीब 90 से 120 दिनों में कद्दू आ जाते हैं. उसके बाद आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Image: Pinterest