07 Aug 2024
रजनीगंधा का फूल बेहद खुशबूदार होता है. इसके पौधे को लगाने से वातावरण खुशनुमा हो जाता है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि रजनीगंधा का पौधा गमले में कैसे उगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
सबसे पहले एक गमले में मिट्टी, रेत और गोबर की खाद मिक्स करके भर दें.
Image: Pinterest
उसके बाद किसी नर्सरी या ऑनलाइन स्टोर से रजनीगंधा के बल्ब्स खरीद लें और उसे मिट्टी में गाड़ दें.
Image: Pinterest
रजनीगंधा के पौधे को ऐसी जगह रखें, जहां 4 से 5 घंटे की धूप आती हो. इसके अलावा रजनीगंधा के पौधे में हफ्ते में तीन बार ही पानी डालें.
Image: Pinterest
रजनीगंधा के पौधे में पोटेशियम युक्त खाद का इस्तेमाल करें.
Image: Pinterest
आप देखेंगे कि करीब 4 महीने बाद पौधे में रजनीगंधा के फूल खिलने लगेंगे.
Image: Pinterest