31 Aug 2024
Credit: Pinterest
अगस्त और सितंबर में पालक की खेती की जाती है, यह काफी फायदेमंद सब्जी है.
Credit: Pinterest
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पालक की उन्नत किस्म ऑल ग्रीन का बीज बेच रहा है.
Credit: Pinterest
इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप ऑल ग्रीन किस्म के पालक के बीज ऑनलाइन मंगाकर खेती कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
पालक की ऑल ग्रीन किस्म के पौधे एक समान हरे, आकार में चौड़े और मुलायम होते हैं. वहीं, बुवाई से करीब 35 से 40 दिन में फसल तैयार हो जाती है.
Credit: Pinterest
इसके बाद लगभग 20 से 30 दिन के अन्तराल पर इसके पत्ते कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं. इस किस्म की 6 से 7 बार कटाई आसानी से की जा सकती है.
Credit: Pinterest
पालक का 250 ग्राम का पैकेट बहुत सस्ते में यानी मात्र 60 रुपये में ऑनलाइन मिल जाएंगे. आप इस बीज को ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर मंगवा सकते हैं.
Credit: Pinterest
भारत में पालक की खेती तीनों फसल चक्र यानी रबी, खरीफ और जायद में की जाती है. अच्छी जल निकासी वाली हल्की दोमट मिट्टी में पालक को अच्छी पैदावार मिलती है.
Credit: Pinterest
पालक की उन्नत किस्मों को उगाने और अच्छी पैदावार को प्राप्त करने के लिए खेत की मिट्टी का भुरभुरा होना आवश्यक होता है.
Credit: Pinterest