23 Dec 2024
Credit: Freepik
बिना मिट्टी के घर में हरी प्याज उगाना न केवल सुविधाजनक है, बल्कि ये जल्दी भी उग जाती है. आइये जानते हैं, इसका तरीका.
Credit: Freepik
पुरानी हरी प्याज के निचले भाग को रखें और ऊपर का हरा भाग काट लें.
Credit: Freepik
एक छोटे गिलास या जार में पानी भरें और हरी प्याज की जड़ों को उसमें डालें. ध्यान रखें कि प्याज का जैविक भाग पानी के बाहर रहे.
Credit: Freepik
जार को एक धूप वाली जगह पर रखें, ताकि पौधे को पर्याप्त रोशनी मिले. हर दो-तीन दिनों में पानी बदलें.
Credit: Freepik
लगभग एक सप्ताह बाद, जब आप देखेंगे कि हरी प्याज का हरा भाग पर्याप्त रूप से बढ़ गया है, तो उसे काटकर उपयोग कर सकते हैं.
Credit: Freepik