गमले में भी उगाया जा सकता है चाय पत्ती का पौधा, फॉलो करें ये पूरा प्रोसेस

16 June 2024

भारत में चाय पत्ती का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय पत्ती को घर पर गमले में भी उगाया जा सकता है.

Image: Pineterst

चाय पत्ती को गमले में उगाने के लिए किसी नर्सरी से अच्छी गुणवत्ता के बीज खरीद लें. इसके अलावा चाय पत्ती के पौधे को कलम से भी उगा सकते हैं. 

Image: Pineterst

सबसे पहले एक गमले में मिट्टी और गोबर की खाद को मिक्स करके भर दें. 

Image: Pineterst

अब चाय पत्ती के बीजों को पानी में भिगो दें. उसके बाद जब वे अंकुरित हो जाएं, तब उन्हें गमले में बोएं. 

Image: Pineterst

चाय पत्ती के पौधे को तेज धूप में ना रखें. उसे किसी ऐसी जगह रखें, जहां का तापमान 10 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो. 

Image: Pineterst

चाय पत्ती के पौधे में रोजाना दिन में एक बार पानी जरूर डालें. इसके अलावा महीने में एक बार जैविक खाद भी डालें. 

Image: Pineterst

आप देखेंगे कि लगभग एक साल में चाय की पत्तियां तोड़ने लायक हो जाएंगी. उसके बाद आप चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Image: Pineterst