विदेश की इस खास तकनीक से बाल्टी में उगाएं टमाटर, जानें पूरा प्रोसेस

11 Nov 2024

डच बकेट विधि से आप बाल्टी में भी टमाटर उगा सकते हैं. इस तरीके से आप 5 अलग-अलग स्टेप्स में बाल्टी में टमाटर उगा सकते हैं.

Image: Pinterest

सबसे पहले ढक्कन वाली बाल्टी लें. फिर ग्रोइंग मीडियम यानी कि जिसमें पौधे को पनपना है, उसके लिए परलाइट लेना है. इसके बाद सबमर्सिबल पंप और टमाटर के पौधे लें.

Image: Pinterest

एक न्यूट्रिएंट रिजर्वॉयर लें, जिसमें पौधों के लिए पोषक तत्वों को इकट्ठा किया जाता है. इसमें पोषक तत्व लिक्विड के रूप में होते हैं. इससे एक पाइप लगी होती है, जो टमाटर की बाल्टी से जुड़ी होती है. इस पाइप के जरिए पोषक तत्व गमले तक पहुंचाए जाते हैं.

Image: Pinterest

बाल्टी में टमाटर के पौधों को ग्रोइंग मीडियम जैसे कि परलाइट में लगाया जाता है. परलाइट एक तरह का कंपोस्ट है, जो जड़ों को मजबूती देता है. बाल्टी के तल में छोटे-छोटे छेद रखे जाते हैं ताकि पोषक तत्व अधिक हों तो बाहर निकलते ही पाइप के माध्यम से न्यूट्रिएंट रिजर्वॉयर में वापस चले जाएं.

टमाटर के पौधों को पाइप के जरिए पोषक तत्वों का लिक्विड दिया जाता है. इसके लिए पाइप को बाल्टी के ऊपरी हिस्से और परलाइट में दिया जाता है. यहां से पोषक तत्व जड़ों तक पहुंचते हैं. वहीं, न्यूट्रिएंट रिजर्वॉयर के माध्यम से पौधों को पानी दे सकते हैं.

बाल्टी में टमाटर के पौधे लगा रहे हैं तो हमेशा इसकी मॉनिटरिंग करते रहें. इसमें पोषक तत्वों का पीएच लेवल जांचते रहें और उसकी कमी हो तो उसे दुरुस्त करें. अगर पौधों में किसी पोषक तत्व की कमी है तो उसे पूरा करने का इंतजाम करें. पौधों पर कीट के आक्रमण की भी मॉनिटरिंग करते रहें.