अपने किचन गार्डन में उगाएं हल्दी, फॉलो करें ये पूरा प्रोसेस 

23 Mar 2024

हल्दी का प्रयोग खाने में स्वाद और रंग बढ़ाने के लिए किया जाता है. वहीं इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि गमले में हल्दी का पौधा किस प्रकार लगाया जा सकता है. 

Image: Pinterest

हल्दी का पौधा लगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर दें. 

Image: Pinterest

हल्दी का पौधा कटिंग और बीज दोनों तरीके से लगाया जा सकता है. कटिंग से लगाने के लिए कच्ची हल्दी की गठान को मिट्टी में रोप दें.

Image: Pinterest

हल्दी के पौधे में रोजाना एक बार पानी जरूर डालें और इस बात का ध्यान रखें कि पौधे को पर्याप्त धूप मिले. 

Image: Pinterest

जब हल्दी के पौधे में फूल खिलने लगें और पत्तियां सूखने लगें, तब आप हल्दी को मिट्टी में से निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Image: Pinterest