23 Mar 2024
हल्दी का प्रयोग खाने में स्वाद और रंग बढ़ाने के लिए किया जाता है. वहीं इसमें कई औषधीय गुण भी होते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि गमले में हल्दी का पौधा किस प्रकार लगाया जा सकता है.
Image: Pinterest
हल्दी का पौधा लगाने के लिए एक मीडियम साइज का गमला लें और उसमें मिट्टी और गोबर की खाद मिक्स करके भर दें.
Image: Pinterest
हल्दी का पौधा कटिंग और बीज दोनों तरीके से लगाया जा सकता है. कटिंग से लगाने के लिए कच्ची हल्दी की गठान को मिट्टी में रोप दें.
Image: Pinterest
हल्दी के पौधे में रोजाना एक बार पानी जरूर डालें और इस बात का ध्यान रखें कि पौधे को पर्याप्त धूप मिले.
Image: Pinterest
जब हल्दी के पौधे में फूल खिलने लगें और पत्तियां सूखने लगें, तब आप हल्दी को मिट्टी में से निकालकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image: Pinterest