8 Feb 2024
गाय और भैंस का दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए हरा चारा ही काफी नहीं होता. इसके अलावा भी उन्हें ऐसा आहार खिलाना चाहिए, जिससे उनकी दूध देने की क्षमता बढ़ सके.
आज हम आपको बताएंगे खनिज और कैल्शियम से भरपूर ऐसे आहार के बारे में, जिससे गाय-भैंसों का दूध उत्पादन काफी बढ़ जाएगा.
दूध देने वाले पशुओं को हरे चारे के अलावा 4 से 5 किलो सूखे चारे में 2 से 3 किलो अनाज और दाले मिलाकर खिलाएं. इससे उनके दूध उत्पादन में वृद्धि होगी.
Image: Pinterest
गाय और भैंसों को खनिज और कैल्शियम की आपूर्ति के लिए पशु विशेषज्ञ की सलाह लेकर चारे के साथ प्रो पाउडर, मिल्क बूस्टर और मिल्कगेन खिला सकते हैं.
जो गाय और भैंस दूध नहीं दे रही हैं, उन्हें सूखे चारे में 1 से 2 किलो दाना मिलाकर खिलाएं. ऐसा आहार खिलाने से वो दूध देने लगेंगी.
दूध देने वाले पशुओं को अनाज में खली और चोकर मिलाकर भी खिला सकते हैं. उसमें खनिज लवण और नमक जरूर मिलाएं.
गाय-भैंसों को बरसीम को भूसे के साथ मिलाकर दें. इसके अलावा उन्हें दाना और चारा मिलाकर भी खिला सकते हैं. ऐसा आहार देने से दुधारू पशुओं की दूध देने की क्षमता बढ़ जाएगी.