गुलदस्ते के फूलों को लंबे समय तक रखना है फ्रेश? ये ट्रिक्स आएंगी काम

28 Dec 2023

रंग-बिरंगे फूलों से सजा गुलदस्ता सामने वाले का मन खुश कर देता है, लेकिन जब गुलदस्ते के फूल एक-दो दिन भी नहीं चलते हैं तो वो देख कर लोग निराश हो जाते हैं. 

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बता रहे हैं जो गुलदस्ते के फूल को लंबे वक्त तक तरोताजा रखने में आपकी मदद करेंगे. 

 गुलदस्ते को लंबे वक्त के लिए तरोताजा रखने के लिए जरूरी है कि आप उसमें सजे फूलों की स्टेम को हर एक या दो दिन में ट्रिम करें. 

फूलों की स्टेम काटें

 गुलदस्ते में फूलों की कुछ पत्तियां खराब होकर पानी में गिर गई हैं या फूलों की पंखुड़ियां मुरझा गई हैं उन्हें गुलदस्ते से बाहर कर दें.

फूलों की छंटाई

इससे गुलदस्ते में पनपने वाले बैक्टीरिया ग्रोथ को रोकने में मदद मिलेगी और गुलदस्ता लंबे वक्त तक फ्रेश नजर आएगा. 

 गुलदस्ते को फूलदान में पानी भरकर रखें. पानी रूम टेंपरेचर पर होना चाहिए. 

ध्यान रहे, फूलदान पूरी तरह से साफ-सुथरा हो और उसमें पानी हर दूसरे या तीसरे दिन बदल दिया जाए.

सूरज की सीधी रोशनी में गुलदस्ता तेजी से मुरझाने लगता है. इसलिए फूलों को ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप ना आती हो. 

सूरज की सीधी रोशनी नहीं चाहिए