पेड़-पौधों के लिए ऐसे बनाएं केमिकल फ्री कीटनाशक, हरे-भरे रहेंगे प्लांट्स

02 Oct 2024

कई लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है, लेकिन पेड़-पौधों का सही तरीके से ध्यान ना रखने पर वे खराब भी हो सकते हैं. 

Image: Pinterest

प्लांट्स में कई बार कीड़े लग जाते हैं, लेकिन केमिकल युक्त कीटनाशकों का इस्तेमाल करने से पौधे मर सकते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि प्लांट्स के लिए प्राकृतिक कीटनाशक कैसे बनाया जा सकता है.

Image: Pinterest

सबसे पहले 10 किलो पानी में 5 किलो नीम की सूखी पत्तियां और 10 लीटर छाछ मिला लें.

Image: Pinterest

उसके बाद तैयार मिश्रण में 1 किलो पिसा हुआ लहसुन और 1 किलो गौमूत्र मिक्स करें. इस घोल को एक हफ्ते तक रोज डंडे की मदद से मिक्स करते रहें.

Image: Pinterest

लगभग एक हफ्ते बाद घोल का रंग दूधिया हो जाएगा. इसके बाद इस मिश्रण को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें. अब आप इस लिक्विड कीटनाशक का इस्तेमाल अपने गार्डन और इनडोर प्लांट्स में कर सकते हैं. 

Image: Pinterest