5 चीजों का इस्तेमाल कर घर पर बनाएं गोबर की खाद, बेहद आसान है तरीका

31 Mar 2024

गोबर की खाद केमिकल उर्वरकों की तुलना में सस्ती तो होती ही है, लेकिन ये पेड़-पौधों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि घर में गोबर की खाद कैसे बनाई जाती है.

Image: Pinterest

घर में गोबर की खाद बनाने के लिए एक प्लास्टिक के बडे़ कंटेनर में बराबर मात्रा में गोबर और गोमूत्र मिला कर भर दें.

Image: Pinterest

उसके बाद इस पूरे मिश्रण में करीब एक किलो पिसा हुआ गुड़, बेसन और मिट्टी मिलाएं.

Image: Pinterest

अब इस तैयार मिक्स में एक से दो लीटर पानी डालकर 20 दिनों के लिए ढक कर किसी छायादार जगह पर रख दें. 

Image: Pinterest

रोजाना इस मिश्रण को दिन में एक बार डंडे की मदद से जरूर मिक्स करते रहें. 

Image: Pinterest

आप देखेंगे कि करीब 20 दिन बाद गोबर की खाद बनकर तैयार हो जाएगी. उसके बाद आप इसका इस्तेमाल पेड़-पौधों में कर सकते हैं. 

Image: Pinterest