31 Mar 2024
गोबर की खाद केमिकल उर्वरकों की तुलना में सस्ती तो होती ही है, लेकिन ये पेड़-पौधों के लिए बेहद फायदेमंद होती है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि घर में गोबर की खाद कैसे बनाई जाती है.
Image: Pinterest
घर में गोबर की खाद बनाने के लिए एक प्लास्टिक के बडे़ कंटेनर में बराबर मात्रा में गोबर और गोमूत्र मिला कर भर दें.
Image: Pinterest
उसके बाद इस पूरे मिश्रण में करीब एक किलो पिसा हुआ गुड़, बेसन और मिट्टी मिलाएं.
Image: Pinterest
अब इस तैयार मिक्स में एक से दो लीटर पानी डालकर 20 दिनों के लिए ढक कर किसी छायादार जगह पर रख दें.
Image: Pinterest
रोजाना इस मिश्रण को दिन में एक बार डंडे की मदद से जरूर मिक्स करते रहें.
Image: Pinterest
आप देखेंगे कि करीब 20 दिन बाद गोबर की खाद बनकर तैयार हो जाएगी. उसके बाद आप इसका इस्तेमाल पेड़-पौधों में कर सकते हैं.
Image: Pinterest