28 Oct 2024
पराली जलाना इन दिनों गंभीर चिंता का विषय है. पंजाब में हर साल बड़ी मात्रा में धान की पराली पैदा होती है और किसान इसे जला देते हैं, जिससे प्रदूषण भी बढ़ता है.
Image: Pinterest
लेकिन क्या आप जानते हैं कि पराली का इस्तेमाल पशुओं के लिए चारा बनाने में भी किया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे.
सबसे पहले 30 लीटर पानी में 1 किलो यूरिया और 3 किलो गुड़ डालकर घोल तैयार कर सकते हैं. यूरिया और गुड़ के घोल को 1 क्विंटल धान के भूसे पर छिड़कें या स्प्रे करें और इसे टोटल मिक्स्ड राशन मशीन में इस तरह मिलाएं कि धान का पूरा भूसा यूरिया गुड़ के घोल से गीला हो जाए.
अब धान के भूसे में 25 ग्राम नमक और 50 ग्राम खनिज मिश्रण मिलाकर इसे दुधारू पशुओं को हरे चारे और सांद्र मिश्रण के साथ 2 किलोग्राम प्रतिदिन की दर से इस्तेमाल किया जा सकता है. सूखे पशुओं के लिए इसे हरे चारे के साथ 4-5 किलोग्राम प्रतिदिन की दर से खिलाया जा सकता है.
पराली से बना चारा पशुओं के लिए काफी पौष्टिक होता है क्योंकि इसमें प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है.
यूरिया उपचारित धान की पराली खिलाने से छोटे पशुओं की वृद्धि होती है और दुधारू पशुओं का दूध उत्पादन भी बढ़ता है. वहीं पराली को खेत में ,ना जलाने से पर्यावरण स्वच्छ रहता है.