प्याज के छिलकों से ऐसे बनाएं खाद, खर्चा होगा जीरो, बढ़ेगी पैदावार

25 Feb 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हम सब्जियों को लज़ीज़ बनाने के लिए प्याज का उपयोग करते हैं. प्याज का दाम ज्यादातर आसमान ही छूता रहता है.

Credit: Pinterest

ऐसे में अगर आपको पता चले कि प्याज के छिलके का भी बेहतर उपयोग किया जा सकता है तो आपकी बांछे खिल जाएंगी.

Credit: Pinterest

जी हां, आज हम आपको जीरो खर्च पर एक बेहतरीन खाद बनाने का तरीका बताने जा रहे है... प्याज के छिलके का खाद..

Credit: Pinterest

प्याज के छिलके में पोटेशियम, कैल्शियम, तांबा, मैग्नीशियम और लोहा जैसे कई तरह के फायदेमंद तत्व होते हैं. जिनसे पौधों को पोषण मिलता है.

Credit: Pinterest

इस खाद को पौधे में डालने से पौधे का विकास अच्छा होता है. फूल ज्यादा आएंगे और पौधों में कीड़ा लगने का डर भी नहीं रहेगा.

Credit: Pinterest

प्याज के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले दो-तीन दिन तक प्याज के छिलकों को इकट्ठा कर लीजिए.

Credit: Pinterest

फिर इन छिलकों को 1 लीटर पानी में लगभग 24 या 48 घंटे के लिए भिगोकर छांव वाली जगह पर रख दीजिए.

Credit: Pinterest

इसके बाद एक दूसरे कंटेनर में इसे छानकर पानी रख लीजिए.

Credit: Pinterest

यह पानी एक बेहतरीन खाद बन गया है. इसे धीरे-धीरे पानी के साथ पौधों में बीच-बीच में देते रहिए.

Credit: Pinterest

इस घोल को 10 या 15 दिन के लिए स्टोर कर सकते हैं. 

Credit: Pinterest

ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.