25 Feb 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
हम सब्जियों को लज़ीज़ बनाने के लिए प्याज का उपयोग करते हैं. प्याज का दाम ज्यादातर आसमान ही छूता रहता है.
Credit: Pinterest
ऐसे में अगर आपको पता चले कि प्याज के छिलके का भी बेहतर उपयोग किया जा सकता है तो आपकी बांछे खिल जाएंगी.
Credit: Pinterest
जी हां, आज हम आपको जीरो खर्च पर एक बेहतरीन खाद बनाने का तरीका बताने जा रहे है... प्याज के छिलके का खाद..
Credit: Pinterest
प्याज के छिलके में पोटेशियम, कैल्शियम, तांबा, मैग्नीशियम और लोहा जैसे कई तरह के फायदेमंद तत्व होते हैं. जिनसे पौधों को पोषण मिलता है.
Credit: Pinterest
इस खाद को पौधे में डालने से पौधे का विकास अच्छा होता है. फूल ज्यादा आएंगे और पौधों में कीड़ा लगने का डर भी नहीं रहेगा.
Credit: Pinterest
प्याज के छिलके से खाद बनाने के लिए सबसे पहले दो-तीन दिन तक प्याज के छिलकों को इकट्ठा कर लीजिए.
Credit: Pinterest
फिर इन छिलकों को 1 लीटर पानी में लगभग 24 या 48 घंटे के लिए भिगोकर छांव वाली जगह पर रख दीजिए.
Credit: Pinterest
इसके बाद एक दूसरे कंटेनर में इसे छानकर पानी रख लीजिए.
Credit: Pinterest
यह पानी एक बेहतरीन खाद बन गया है. इसे धीरे-धीरे पानी के साथ पौधों में बीच-बीच में देते रहिए.
Credit: Pinterest
इस घोल को 10 या 15 दिन के लिए स्टोर कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.