वेस्ट समझकर ना फेंके मटर के छिलके, पेड़-पौधों में यूं करें इस्तेमाल

11 Feb 2024

Credit: Aaajtak.in

मटर के दाने निकालने के बाद छिलको को भी काम में लाया जा सकता है. आइए जानते हैं किस तरह से फायदेमंद हैं. 

मटर के छिलको में पौटेशियम, फाइबर, कॉपर जैसे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

मटर के छिलको से आप ऑर्गेनिक खाद बना सकते हैं. जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

मटर के छिसको को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लें. फिर मिक्सर ग्राइंडर में डालें.

ग्राइंडर में छिलकों को पीसने में थोड़ा सा पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

पीसने के बाद इसे छान लें. जो द्रव्य बाहर निकलेगा उसे बोतल में भरकर रख लें.

इस तरह मटर के छिलकों की मदद से ऑर्गेनिक खाद बनकर तैयार हो जाएगा. 

अब आप गार्डन में इसका छिड़काव कर सकते हैं. इससे पौधों की ग्रोथ काफी अच्छी देखने को मिलेगी.