अपने गार्डन के लिए घर में बनाएं ये 5 तरह के ऑर्गेनिक खाद, बेहद आसान है तरीका

31 July 2024

पेड़-पौधों की बेहतर ग्रोथ के लिए उनमें समय-समय पर खाद डालना जरूरी होता है, लेकिन मार्केट में ऑर्गेनिक खाद काफी महंगा मिलता है. 

Image: Pinterest

आज हम आपको घर पर ही आर्गेनिक खाद बनाने के आसान तरीकों के बारे में बताएंगे. 

Image: Pinterest

केले के छिलके हम यूं ही फेंक देते हैं, लेकिन इससे आप लिक्विड खाद भी बना सकते हैं. केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर पानी में डाल दें और 2-3 दिन बाद इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर लें. अब इसका इस्तेमाल पौधों में करें.

Image: Pinterest

अंडे के छिलके से भी खाद बना सकते हैं. इसके लिए अंडे के छिलकों को धोने के बाद सुखा लें और फिर उन्हें बारीक पीस लें. अब इस पाउडर का उपयोग पेड़-पौधों में करें. 

Image: Pinterest

एप्सम सॉल्ट से भी लिक्विड खाद बना सकते हैं. इसके लिए एक गैलन पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट घोलें और अब इस लिक्विड का छिड़काव पेड़-पौधों पर करें. 

Image: Pinterest

घर में कॉफी बनाते वक्त हम अक्सर कॉफी ग्राउंड को फेंक देते हैं, लेकिन आप इससे भी खाद बना सकते हैं. इसके लिए कॉफी ग्राउंड को सुखाकर मिट्टी में छिड़कें. ऐसा करने से मिट्टी की उपजाउता बढ़ती है. 

Image: Pinterest

घास की कतरन से भी खाद बनाई जा सकती है. इसके लिए घास की कतरन को एकत्रिक करके मिट्टी के नीचे दबा दें. आप देखेंगे कुछ दिनों बाद वह खाद बन जाएगी. 

Image: Pinterest