पेड़-पौधों के लिए राख से बनाएं ऑर्गेनिक खाद, बेहद आसान है पूरा प्रोसेस

11 Aug 2024

पेड़-पौधे हरे-भरे बने रहें, इसके लिए लोग केमिकल युक्त खाद का प्रयोग करते हैं. लेकिन केमिकल फर्टिलाइजर प्लांट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Image: Pinterest

राख को लोग कचरा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि राख से प्लांट्स के लिए खाद भी बनाई जा सकती है. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि घर में राख से पेड़-पौधों के लिए ऑर्गेनिक खाद कैसे बनाई जा सकती है. 

Image: Pinterest

राख से खाद बनाने के लिए उसमें पानी डालें और उसे भिगोकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें. 

Image: Pinterest

अब राख के पानी को छानकर एक स्प्रे बोतल में भर दें. इस तरह से प्लांट्स के लिए ऑर्गेनिक लिक्विड खाद बन जाएगी. 

Image: Pinterest

राख से बनी खाद पेड़-पौधों के लिए बेहद फायदेमंद होती है क्योंकि इसमें फॉस्फोरस, नाइट्रोजन जैसे कई जरूरी तत्व पाए जाते हैं. इसलिए हफ्ते में एक बार प्लांट्स में राख से बनी खाद जरूर डालें. 

Image: Pinterest