संतरे और नींबू के छिलके से बनाएं जैविक खाद, बेहद आसान है प्रोसेस

22 April 2024

आमतौर पर हम सभी संतरे और नींबू के छिलके फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनसे जैविक खाद भी बनाई जा सकती है. 

आज हम आपको बताएंगे कि संतरे और नींबू के छिलकों से जैविक खाद कैसे बनाई जा सकती है. 

Image: Pinterest

संतरे और नींबू के छिलकों की खाद बनाने के लिए सबसे पहले इन्हें छोटे टुकड़ों में काट लें.

Image: Pinterest

उसके बाद संतरे और नींबू के कटे हुए छिलकों को एक गड्ढे में डालकर एक महीने के लिए छोड़ दें. 

Image: Pinterest

आप देखेंगे कि करीब एक महीने बाद संतरे और नींबू के छिलकों की जैविक खाद बनकर तैयार हो जाएगी. 

Image: Pinterest

अब आप इसका इस्तेमाल पेड़-पौधों में कर सकते हैं. इस खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस व पोटेशियम पाया जाता है, जो पौधों के लिए बहुत लाभदायक है. 

Image: Pinterest