गुलाब के पौधे के लिए घर पर बनाएं ये 5 खाद, फूलों से भर जाएगा गमला 

15 Nov 2024

Credit: Pinterest

आजकल गार्डनिंग का शौक लोगों में काफी बढ़ता जा रहा है.

अगर आप भी अपने घर में फल-फूल उगाना चाहते हैं तो आज आपको घर पर खाद तैयार करने का तरीका बताते हैं.

केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में मिलाएं. आप इसे पानी में भिगोकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो तरल खाद का काम करेगा.

1. केले के छिलके से बनाएं खाद

दाल के पानी में प्रोटीन और अन्य जरूरी पोषक तत्व होते हैं. जब भी घर में दाल बनाएं तो उसका पानी फेंके नहीं. इसे ठंडा करके गुलाब के पौधे में डालें. यह पौधों की जड़ों को मजबूत बनाता है.

2. दाल का पानी

अंडे के छिलके में कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो पौधों के स्वस्थ विकास के लिए जरूरी है. छिलकों को पीसकर पाउडर बना लें और मिट्टी में मिलाएं.

3. अंडे के छिलके से बनाएं खाद

इस्तेमाल की गई कॉफी बच जाए तो उसे फेंके नहीं. कॉफी ग्राउंड्स मिट्टी की अम्लीयता को बढ़ाते हैं, जो गुलाब के लिए लाभकारी हैं. इसे मिट्टी में हल्के हाथों से मिलाएं.

4. कॉफी ग्राउंड्स

आर्टिकल में बताए गए खादों का उपयोग करके आप अपने गुलाब के पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा बना सकते हैं, जिससे आपका गमला हमेशा फूलों से लदा रहेगा.