26 March 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
आज हम एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिनसे आप घर पर खुद ही खाद तैयार कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
कोई बड़े उपकरणों की जरूरत नहीं पड़ेंगी, बस घर की ही पुरानी बाल्टी, ढक्कन और फल-सब्जियों के छिलके, पत्तियां और बचे हुए खाने की आवश्यकता होगी.
Credit: Pinterest
इसके लिए बाल्टी में नीचे छोटे-छोटे छेद करें. इससे हवा और पानी का निकास होगा. गीला कचरा यानी सब्जी-फल के छिलके और सूखा कचरा यानी पत्तियां-पेपर की लेयर बना लें.
Credit: Pinterest
कुछ दिनों में इसे हिलाएं और थोड़ा पानी छिड़कें. 30-45 दिनों में आपकी कम्पोस्ट खाद तैयार हो जाएगी.
Credit: Pinterest
जैविक खाद को मिट्टी के घड़े में भी कम्पोस्ट कर सकते हैं. इसके लिए आप पुरानी मिट्टी के घड़े में नीचे कुछ छेद करें और किचन वेस्ट डालना शुरू करें.
Credit: Pinterest
हर लेयर के बाद थोड़ा सूखा पाउडर यानी सूखी पत्तियां, राख, नारियल का छिलका डालें. कुछ दिनों में इसे हिलाएं और पानी डालें. 40-50 दिनों में कम्पोस्ट तैयार हो जाएगा.
Credit: Pinterest
इसी प्रकिया को बड़ी प्लास्टिक की बोतल या घर में जगह हो तो गड्ढा बनाकर भी कर सकते हैं.
Credit: Pinterest
इसके अलावा वर्मी कम्पोस्टिंग बानाने के लिए प्लास्टिक के डिब्बे में नीचे छेद करें और उसमें थोड़ा गीला कार्डबोर्ड बिछाएं. इसमें केंचुए डालें और ऊपर से किचन वेस्ट डालें.
Credit: Pinterest
कुछ दिनों में हिलाएं और नमी बनाए रखें. 45-60 दिनों में वर्मी कम्पोस्ट तैयार हो जाएगा.
Credit: Pinterest