सिर्फ 14 रुपये में मंगवाए मूली के बीज, 60 दिनों में तैयार होगी फसल

25 Nov 2024

Credit: Pinterest

किचन गार्डेनिंग के शौकीन लोग अपने घर में गमले में भी मूली उगा सकते हैं.

इसके लिए आपको बेहतर और उन्नत किस्म को लेकर जानकारी होनी चाहिए. मूली के पौधे 50 से 60 दिन में तैयार हो जाते हैं. 

तो चलिए आपको बताते हैं घर बैठे बीज ऑर्डर करने का तरीका. 

ऑनलाइन बीज ऑर्डर करने के लिए आपको ओएनडीसी की वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट से आप कई तरह के पौधे खरीद सकते हैं.

ONDC की वेबसाइट पर आपको मूली के बीज का 25 ग्राम का पैकेट फिलहाल 33 फीसदी की छूट के साथ मात्र 14 रुपये में मिल जाएगा.

घर के बगीचे में मूली उगाने के लिए हमेशा ढीली और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें. 

मिट्टी को सही से साफ कर लें उसमें पत्थर नहीं होने चाहिए और उसमें पानी अच्छी तरह से रिसना चाहिए.

मूली को धूप और थोड़ी छाया वाली जगह पर बोएं. ध्यान रखें कि आस-पास कोई भी पौधा मूली को छाया न दें. 

फिर बीजों को आधा इंच गहराई में और एक इंच की दूरी पर बोएं. 60 दिन में मूली तैयार हो जाएगी.