घर में आसानी से उगा सकते हैं बैंगन का पौधा, जानें तरीका

15 Jan 2025

Credit: Pinterest

किचन गार्डनिंग के शौकीन लोग  घर में बैंगन के पौधे लगा सकते हैं.

बैंगन के पौधे लगाने के लिए आप सीड्स कृषि बीज भंडार की दुकान या ऑनलाइन से खरीदें.

इसके बाद बैंगन के बीजों तो रात भर पानी में भिगोकर रख दें.

अगले दिन एक गमले में 50 फीसदी मिट्टी और 50 फीसदी गोबर मिलाकर दोनों को अच्छे से मिक्स कर लें.

एक सीडलिंग ट्रे लेकर उसमें बीज लगा दें. इसके बाद बैंगन के बीजों को बिखेरकर ऊपर से मिट्टी डाल दें.

इसके बाद मिट्टी में पानी डालकर सेमी-शेड में रखें, इसे हर दिन 4-5 घंटे धूप की जरूरत होती है. 

इसके बाद पानी डालकर गमले या सीडलिंग ट्रे को सेमी-शेड में रखें, जहां सुबह की 4-5 घंटे की हल्की धूप आती हो.

करीब 7 से 10 दिनों में बीज अंकुरित होने लगेंगे, तब इसे 12 इंच या उससे बड़े गमले / ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट कर दें.

इसके बाद पौधे को सनलाइट में रख दें और हर महीने 1-2 मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद जरूर डालें.

करीब 2 महीनों बाद आप देखेंगे की पौधे में फूल आने शुरू हो जाएंगे.