सफेद फूल वाला पौधा पीस लिली को लोग अपनी बालकनी में लगाना पसंद करते हैं.
वास्तव में यह फूल जितना सुंदर और आकर्षक दिखता है, इसे लगाने के लिए उतना ही एफर्ट्स और केयर की जरूरत होती है.
पीस लिली के पौधे को आसपास की नर्सरी से खरीदने के अलावा आप पुराने पौधे से भी नए पौधे तैयार कर सकते हैं.
इसके लिए पहले पुराने पौधे को गमले बाहर निकालें. फिर जड़ों में चिपकी मिट्टी को साफ करें और नए निकल रहे पौधों को जड़ सहित अलग करके नए गमलों में रोपें.
पीस लिली के पौधे को उज्जवल रोशनी या छाया में रखें.
इसे सूर्य की सीधी रोशनी में न रखें, वरना इससे पौधा सूख जाएगा. इस पौधे को पानी की अधिक जरूरत नहीं होती.
गर्मी के मौसम में इसे दिन में एक बार ही पानी देना चाहिए. क्लोरीनयुक्त पानी पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है.
इसके अलावा साल में एक बार पौधे कंपोस्ट खाद और गर्मी के मौसम में दो से तीन बार आर्गेनिक लिक्विड फर्टीलाइजर दें.
पीस लिली पौधा हवा से ट्राईक्लोरोइथीलीन बेंजीन ज़ाइलीन फॉर्मल्डेहाइड टोल्यूनि और अमोनिया जैसी अशुद्धियों को दूर करके हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करता है.
सांस के मरीजों के लिए ये पौधा जीवन रक्षक माना जाता है.