गर्मियों के लिए क्या तैयार हैं आपके गमले? फॉलो करें ये काम के टिप्स

10 March 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

गर्मियों में पौधों को स्वस्थ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए पहले थोड़ी तैयारी की जरूरत होती है. आइये जानते हैं, कुछ खास टिप्स.

गर्मियों के लिए गमलों की मिट्टी को नई और पौष्टिक बनाना जरूरी होता है. इसके लिए आप मिट्टी में खाद मिलाएं और अच्छे से फोड़कर नरम बना लें.

मिट्टी की तैयारी

गर्मियों में पौधों को अक्सर पानी की ज्यादा जरूरत होती है इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके गमलों में पानी निकासी का सही इंतजाम हो. सुबह या शाम को पौधों में पानी दें.

पानी का प्रबंधन

सूरज की तेज रोशनी से पौधों को बचाने के लिए गमलों को ऐसी जगह रखें जहां उन्हें छाया मिल सके. संभव हो तो पौधों के ऊपर हल्का छायादार जाल लगाएं. 

गमलों की सही जगह

पौधों की पत्तियों को समय-समय पर साफ करें ताकि धूल न जमे और पत्तियां ठीक से सांस ले सकें. सूखे या मुरझाए हुए पत्तों को समय पर काट दें, इससे पौधा स्वस्थ रहेगा.

पौधों का ध्यान