सर्दियों में मनी प्लांट को खराब होने से बचाने के लिए अपनाएं ये तरीका

31 Dec 2024

Credit: Pinterest

अगर आप भी गार्डनिंग करते हैं तो सर्दियों में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं तो पेड़-पौधे सूख सकते हैं.

आपको बता दें कि सर्दियों में मनी प्लांट का पौधा डोरमेंसी पीरियड में चला जाता है. 

इस वजह से पौधे की ग्रोथ रुक जाती है और पत्ते पीले होकर गिरने लगते हैं.

तो चलिए आपको बताते हैं मनी प्लांट को सूखने से बचाने के टिप्स.

सर्दियों में आप मिट्टी में कोई भी खाद न डालें. फरवरी के बाद इसकी ग्रोथ फिर से शुरू होगी. 

इस मौसम में पौधे की कटाई-छंटाई भी न करें. अगर पीली पत्तियां दिख रही हैं तो उसे तोड़कर निकाल दें.

हर दिन कम से कम 3-4 घंटे धूप में जरूर रखें. धूप खत्म होने के बाद इन्हें ओस और कोहरे से बचा कर रखें. 

अगर आप इसे इनडोर रखते हैं तो ऐसी जगह रखें जहां हल्की सनलाइट आती हो.

इस मौसम में हफ्ते में सिर्फ 1 या 2 बार ही पानी डालें, ज्यादा पानी डालने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं.

सर्दियां खत्म होने के बाद फरवरी में पौधे में मिट्टी में 5-6 दाने DAP के और एक-दो मुट्ठी वर्मीकम्पोस्ट डाल दीजिए.