सरसों की फसल में अगर लग गया है रोग, तो किसान तुरंत करें ये काम

25 Nov 2024

अगर सरसों के पत्तों पर गोल भूरे धब्बे नजर आ रहे हैं तो यह किसी रोग के कारण हो सकते हैं. ये रोग सरसों की फसल को नष्ट कर देते हैं. आइए जानते हैं इसके लक्षण और बचाव के उपाय.

Image: Pinterest

झुलसा रोग में सरसों के पत्तियों पर गोल भूरे धब्बे दिखाई देते हैं. फिर ये धब्बे आपस में मिलकर पत्ती को झुलसा देते हैं. इसके बाद धब्बों के बीच में छल्ले दिखाई देते हैं.

Image: Pinterest

रोग बढ़ने पर गहरे भूरे धब्बे तने, शाखाओं और पत्तियों पर फैल जाते हैं. पत्तियों पर धब्बे गोल और तने पर लंबे होते हैं. आगे चलकर इससे फलियां भी प्रभावित होती हैं जिससे फलियों के दाने सिकुड़ जाते हैं और बदरंग हो जाते हैं.

Image: Pinterest

झुलसा रोग से निजात पाने के लिए बुवाई से पहले मेन्कोजेब 3 ग्राम प्रति किग्रा बीज दर से बीज का उपचार करें. रोग शुरू होने की दवा में मेन्कोजेब 2.5 ग्राम प्रति लीटर के हिसाब से पानी में घोलकर 2-3 बार 10 दिनों के अंतराल पर छिड़काव करें.

Image: Pinterest

झुलसा रोग की तरह सरसों पर सफेद रतुआ या श्वेत कीट रोग का भी प्रकोप होता है. यह रोग सभी स्थानों पर पाया जाता है. जब तापमान 10-18 डिग्री के आसपास रहता है तब पौधों की पत्तियों की निचली सतह पर सफेद रंग के फफोले बनते हैं.

Image: Pinterest

जैसे-जैसे रोग बढ़ता है, वैसे-वैसे ये फफोले आपस में मिलकर बड़े आकार के दिखाई देने लगते हैं. फिर पत्ती के ऊपर गहरे भूरे रंग के धब्बे दिखाई देने लगते हैं. रोग अधिक बढ़ जाए तो फूल और फली पर यह धब्बा केकड़े की तरह फूला हुआ दिखाई देता है.

Image: Pinterest