पाले से बर्बाद हो जाती है सरसों की फसल, बचाव के लिए ये उपाय करें किसान
25 Dec 2023
ठंड के मौसम में कोहरे और पाले का असर इंसानों और जीव-जंतुओं के साथ-साथ पेड़-पौधों पर भी होता है.
इस मौसम में पाला गिरने से फसलों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है, सरसों भी इनमें से एक है.
सरसों एक रबी फसल है और सर्दी का मौसम इसके लिए प्रतिकूल माना जाता है.
पाले से फसल मरने लगते हैं साथ ही रंग भी समाप्त हो जाता है.
पत्ते सड़ने से बैक्टीरिया का प्रकोप बढ़ जाता है, ऐसे में फल और फूल सूख जाते हैं.
सरसों को पाले से कैसे बचाया जा सकता है? आइए जानते हैं उपाय.
पाला से सरसों को बचाने के लिए सल्फर युक्त रसायनों का इस्तेमाल फायदेमंद होता है.
सरसों के खेत में डाइमिथाइल सफ्लो ऑक्साइड का 0.1 या 0.2 फीसदी थायो यूरिया का छिड़काव करें.
इस छिड़काव की प्रकिया को हर 15 दिनों के अंतराल पर दोहराना होगा, जिससे फसल पर कीड़े नहीं लगेंगे.
सरसों के खेत में सिंचाई करने से भी पाले का प्रभाव कम पड़ता है.
ये भी देखें
बस 2 रुपये की खाद... सूखे करी पत्ते के पौधे में आ जाएगी जान
प्याज के छिलकों से ऐसे बनाएं खाद, खर्चा होगा जीरो, बढ़ेगी पैदावार
खाते में नहीं आए PM Kisan Yojana के पैसे? इन हेल्पलाइन नंबर्स पर करें शिकायत
घर में बनाना है हर्बल गार्डन! फॉलो करें एक्सपर्ट्स के ये खास टिप्स