गर्मी के मौसम में पेड़-पौधों को भी लग सकती है लू, ऐसे करें बचाव

4 May 2024

देश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसका असर इंसान के अलावा पेड़-पौधों पर भी पड़ता है. पौधों में लू लगने से उनकी ग्रोथ रुक जाती है और वह मर भी सकते हैं. 

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में पेड़-पौधों को लू लगने से कैसे बचाया जा सकता है.

Image: Pinterest

पेड़-पौधों को लू से बचाने के लिए उन्हें नियमित रूप से पानी दें. इस बात का ध्यान रखें कि पौधों की मिट्टी सूखे ना पाए.

Image: Pinterest

गर्मियों में पौधों को तेज धूप में ना रखें क्योंकि इससे पौधों की पत्तियां जल सकती है और पौधा मर भी सकता है. 

Image: Pinterest

अगर तापमान तेजी से बढ़ रहा है तो आप पौधों को गीले पेपर, कपड़े, कार्टन आदि से ढंक कर रखें और इन पर पानी डालते रहें. इससे पौधों को हवा पानी भी मिलती रहेगी और वे गर्मी से बचे रहेंगे.

Image: Pinterest

पौधों को पर्याप्त मात्रा में पोषण दें. इससे पौधे हरे-भरे रहेंगे. इनकी ग्रोथ भी होगी. आप पौधों के लिए ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Image: Pinterest