19 Dec 2024
देश के कई राज्य इन दिनों शीतलहर की चपेट में हैं. ऐसे में अधिक ठंड और तापमान में गिरावट के कारण आलू की फसल पर पाला पड़ने का खतरा बढ़ गया है. आइए जानते हैं आलू की फसल को पाले से कैसे बचाया जा सकता है.
Image: Pinterest
अगर तापमान में ज्यादा गिरावट हो जाए, तो घर के चूल्हे में प्रयोग की जाने वाली लकड़ी की बची राख का इस्तेमाल करके आप आलू की फसल को पाले से बचा सकते हैं. इसके लिए 10 से 12 किलोग्राम लकड़ी की राख को आलू की फसल पर छिड़क दें.
Image: Pinterest
आलू की फसल पर राख छिड़कने से आलू को थोड़ी गर्मी मिल जाती है और फसल को पाला लगने की संभावना कम हो जाती है. इसके अलावा सड़े हुए छाछ का उपयोग कीटनाशक के तौर पर कर सकते हैं. ये भी फसल को पाले से बचाने में प्रभावी है.
Image: Pinterest
किसान आलू की फसल को पाले से बचाने के लिए खेत में टाट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा पाला पड़ने पर आलू की फसल में सिंचाई ना करें और अगर सामान्य दिन में भी सिंचाई करनी है तो धूप में ही करें.
Image: Pinterest
कृषि वैज्ञानिकों की मानें तो पाले से फसल को बचाने के लिए गंधक का स्प्रे भी कर सकते हैं. एक लीटर गंधक 1000 लीटर पानी में मिलाकर एक हेक्टेयर में स्प्रे कर दें. इससे आलू की फसल पर पाले का प्रभाव नहीं पड़ता है.
Image: Pinterest