कीट और रोग से बर्बाद हो रही है आलू की फसल? बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स

6 Dec 2024

Credit: Pinterest

आलू की फसल कृषि उत्पादन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.  लेकिन, कीट और रोगों के कारण फसल की गुणवत्ता और उत्पादन में गंभीर कमी आ सकती है.

इसलिए, किसानों को कुछ विशेष उपाय अपनाने चाहिए ताकि उनकी आलू की फसल सुरक्षित और स्वस्थ रहे.

आलू में भी कई बीमारियां लग जाती हैं, जिससे पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो जाती है. इसलिए समय रहते बीमारी की पहचान कर  फसल को बचा सकते हैं.

आलू के पौधे में थोड़े बड़े होने पर सफेद भृंग कीट संक्रमण देखा जाता है.  इस कीट के लगने से आलू का पौधा सूख जाता है.

ये कीट आलू की जड़ों को चट कर जाते हैं. मादा कीट मिट्टी में अंडे देती है, जिससे मटमैले रंग के कीट फसल को नुकसान पहुंचाते हैं.

कृषि विभाग के अनुसार, किसानों को इस कीट से फसलों के बचाव के लिए शाम के 7 से 9 बजे के बीच में 1 लाइट ट्रैप प्रति हेक्टेयर के हिसाब से लगाना चाहिए.

इसके साथ ही किसानों को कार्बोफ्यूरान 3 जी की 25 किलो मात्रा (प्रति हेक्टेयर) का उपयोग बुवाई के समय या कुछ दिनों के बाद करना चाहिए.