पौधों में सड़ने लगे हैं टमाटर, तो जरूर अपनाएं ये देसी टिप्स

25 Nov 2024

कई लोगों की शिकायत रहती है कि टमाटर के पौधों की सही ग्रोथ नहीं होती और जब उनमें टमाटर उगते हैं तो वे जल्दी सड़ जाते हैं.

Image: Pinterest

आज हम आपको कुछ ऐसे देसी टिप्स बताएंगे. जिससे टमाटर के पौधों की सही ग्रोथ भी होगी और वे सड़ेंगे भी नहीं. 

Image: Pinterest

जिस मिट्टी में टमाटर के पौधे लगे हैं, अगर वो मिट्टी पुरानी हो गई है तो इसे नई, साफ और भुरभुरी मिट्टी के साथ बदल दें. 

Image: Pinterest

कई बार मिट्टी में फंफूद या रोग लगने के कारण भी टमाटर सड़ जाते हैं. ऐसे में मिट्टी में नीम की खली डालें. 

Image: Pinterest

टमाटर के पौधों को कीट व रोग से बचाने के लिए छाछ या नीम के पानी का छिड़काव करें.

Image: Pinterest

टमाटर के पौधों की जड़ों में हल्दी या दालचीनी का पाउडर डालें. इससे टमाटर की ग्रोथ बढ़ने लगेगी. 

Image: Pinterest

टमाटर के पौधों में वर्मीकंपोस्ट, गोबर और जैविक खाद का प्रयोग ही करें, क्योंकि केमिकल युक्त फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से भी टमाटर सड़ जाते हैं.  

Image: Pinterest