25 Nov 2024
कई लोगों की शिकायत रहती है कि टमाटर के पौधों की सही ग्रोथ नहीं होती और जब उनमें टमाटर उगते हैं तो वे जल्दी सड़ जाते हैं.
Image: Pinterest
आज हम आपको कुछ ऐसे देसी टिप्स बताएंगे. जिससे टमाटर के पौधों की सही ग्रोथ भी होगी और वे सड़ेंगे भी नहीं.
Image: Pinterest
जिस मिट्टी में टमाटर के पौधे लगे हैं, अगर वो मिट्टी पुरानी हो गई है तो इसे नई, साफ और भुरभुरी मिट्टी के साथ बदल दें.
Image: Pinterest
कई बार मिट्टी में फंफूद या रोग लगने के कारण भी टमाटर सड़ जाते हैं. ऐसे में मिट्टी में नीम की खली डालें.
Image: Pinterest
टमाटर के पौधों को कीट व रोग से बचाने के लिए छाछ या नीम के पानी का छिड़काव करें.
Image: Pinterest
टमाटर के पौधों की जड़ों में हल्दी या दालचीनी का पाउडर डालें. इससे टमाटर की ग्रोथ बढ़ने लगेगी.
Image: Pinterest
टमाटर के पौधों में वर्मीकंपोस्ट, गोबर और जैविक खाद का प्रयोग ही करें, क्योंकि केमिकल युक्त फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से भी टमाटर सड़ जाते हैं.
Image: Pinterest