02 Dec 2024
रबी सीजन में गेहूं की बुवाई करने वाले किसानों को अच्छी पैदावार के लिए खेत में खरपतवार नियंत्रण बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं गेहूं के खेत से खरपतवार हटाने के तरीके.
Image: Pinterest
गेहूं के लिए खरपतवार बेहद घातक साबित होती है. अगर समय रहते इसका नियंत्रण नहीं किया जाता है तो पौधे का विकास रुक जाता है, जो बाली में दाने की मजबूती को रोकता है. इसका असर गेहूं की क्वालिटी और उत्पादन पर पड़ता है.
गेहूं की खेती करने वाले किसान फसल बुवाई के 30 से 35 दिन बाद सल्फोसल्फ्यूरान + मेटसल्फ्यूरॉन (टोटल) 16 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 120 से 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.
अगर चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार में मकोए की अधिकता हो तो सल्फोसल्फ्यूरान 13.3 ग्राम प्रति एकड़ और कारफेंद्राजोन 20 ग्राम प्रति एकड़ की दर से 120 से 150 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें. किसान ध्यान दें कि यह छिड़काव बुवाई के 30 दिन बाद ही किया जाना चाहिए.
कृषि एक्सपर्ट के मुताबिक, खरपतवारनाशी के छिड़काव के लिए फ्लैट फैन नोजल तथा बूम नोजल का इस्तेमाल करें.