सूखे और मरे हुए पौधे हो जाएंगे हरे-भरे, अपनाएं ये खास टिप्स

21 Feb 2024

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे तरीके, जिनकी मदद से आप मरे हुए पौधों में भी जान डाल सकते हैं.

Image: Pinterest

पौधों की सूखी पत्तियां और फूलों की समय-समय पर छंटाई करते रहें. इससे मरे हुए पौधे में फिर से जान आने लगती है.

प्रूनिंग

Image: Pinterest

अगर पौधा मर गया है तो उसे गमले में से निकाल कर उसकी मिट्टी को बदल दें. क्योंकि कई बार मिट्टी में ज्यादा नमी होने की वजह से भी पौधे मर जाते हैं.

री-पॉटिंग

Image: Pinterest

मिट्टी की उपजाऊता बढ़ाने के लिए उसमें ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें. क्योंकि केमिकल फर्टिलाइजर का उपयोग करने से भी पौधे मर जाते हैं.

ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर

Image: Pinterest

अगर पौधा मर गया है तो उसे धूप में रखें ताकि वो सही तरीके से न्यूट्रिशन ग्रहण कर सके. 

पौधे को धूप में रखें

Image: Pinterest

पौधे में रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी दें. ऐसा करने से मिट्टी हाइड्रेट होगी और पौधे की फिर से ग्रोथ होने लगेगी.

पौधे में पानी दें

Image: Pinterest

पौधे की जड़ों में पानी डालने के अलावा उसकी पत्तियों पर भी स्प्रे बोतल से पानी का छिड़काव करना चाहिए ताकि उनमें नमी बनी रहे. इससे पौधों में जल्दी नई पत्तियां उगने लगती हैं. 

पत्तियों पर पानी का छिड़काव करें

Image: Pinterest