06 Nov 2024
Credit: Pinterest
खेती के लिए ट्रैक्टर सबसे जरूरी मशीन है.
आमतौर पर ट्रैक्टर की एक सर्विस का खर्च 4 से 5 हजार आता है.
वहीं, ट्रैक्टर को हर 300 घंटे चलाने के बाद सर्विस करना चाहिए.
वहीं, आप कुछ जरूरी बातों को जानकर घर पर भी ट्रैक्टर की सर्विस कर सकते हैं.
सबसे पहले इंजन के नीचे लगा बोल्ट खोलकर पुराना इंजन ऑयल बाहर निकाल लें.
अब डीजल फिल्टर को खोलकर साफ कर लें. अगर यह ज्यादा खराब हो गया हो तो इसे बदलवा लें.
ट्रैक्टर का एयर फिल्टर भी खोल लें और इसे डीजल से साफ कर लें.
इसके साथ ही फिल्टर ड्रम को भी एक कपड़े से साफ कर लें. इसके बाद ट्रैक्टर के ब्रेक खोलकर डीजल से साफ कर धुलाई कर लें.
अब इंजन के नीचे लगा बोल्ट कसकर एक कीप की मदद से नया इंजन ऑयल डालें.
इसके बाद रेडिएटर में कूलेंट भी चेक कर लें, अगर कम है तो इसे भर दें.
सर्विसिंग के दौरान ऑयल फिल्टर और फिल्टर रबर बदल लें. अब पूरे ट्रैक्टर की अच्छे से ग्रीसिंग और ऑयलिंग करें.