करी पत्ता को रखना है हरा-भरा... तो करें ये एक अचूक उपाय

6 Jan 2025

Credit: Credit Name

करी पत्ता का इस्तेमाल हर घर के किचन में होता है. खाने में स्वाद को बढ़ाने के लिए करी पत्ते का उपयोग अलग-अलग तरीके से किया जाता है.

Credit: Pinterest

इतना ही नहीं, गुणों का भंडार करी पत्ता सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है. इसे स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.

Credit: Pinterest

करी पत्ता का पौधा आज हर घर में मिल जाता है. इसे हम गमले में लगा तो लेते हैं, लेकिन कुछ गलतियों के कारण पौधे का विकास नहीं हो पाता.

Credit: Pinterest

ऐसे में हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगें जो आपके किचन में ही मौजूद है, जिसका इस्तेमाल कर करी पत्ते के पौधे को हरा भरा कर सकते हैं.

Credit: Pinterest

इसके लिए आप को दही या छाछ चाहिए. दही या छाछ में 1 मग पानी मिला लें. फिर करी पत्ते के पौधे की मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई कर लें और इस मिश्रण को मिट्टी में डाले दें.

Credit: Pinterest

या फिर इसका इस्तेमाल स्प्रे करके भी कर सकते हैं. इससे कीटों का खतरा भी कम होता है और आपका पौधा हरा-भरा रहेगा.

Credit: Pinterest

नोट-यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है.