07 Aug 2024
बारिश के मौसम में अगर आप मनी प्लांट को हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो इसके लिए मनी प्लांट की सही तरीके से देखभाल करना बेहद जरूरी है.
Image: Pinterest
आज हम आपको बताएंगे कि बारिश के मौसम में भी मनी प्लांट को कैसे हरा-भरा रखा जा सकता है.
Image: Pinterest
मनी प्लांट तेजी से ग्रो करे, इसके लिए मनी प्लांट के गमले में एक मॉस स्टिक लगा दें. ऐसा करने से मनी प्लांट के साइड से निकलने वाली जड़ें नहीं सूखेंगी और पौधा हरा-भरा रहेगा.
Image: Pinterest
मनी प्लांट को हमेशा 8 से 10 इंच के गमले में लगाएं और पौधे को 2 घंटे धूप में बाहर जरूर रखें.
Image: Pinterest
मनी प्लांट की कटाई हमेशा उस एरिया से निकलने वाली जड़ से करें, ऐसा करने से नई जड़े जल्दी बढ़ती हैं और पौधा हरा बना रहता है.
Image: Pinterest
मॉनसून के सीजन में मनी प्लांट में ज्यादा पानी ना दें और उसमे जैविक खाद डालें. इसके अलावा 1 लीटर पानी में 20 एमएल दूध मिलाकर मनी प्लांट के पौधे पर स्प्रे करें. ऐसा करने पौधा हरा-भरा बना रहेगा.
Image: Pinterest