सर्दियों में गुलाब के फूलों से भर जाएगा गमला, अपनाएं ये तरीका

12 Dec 2024

Credit: Pinterest

अगर आपको घर में पौधे लगाने का शौक है तो आप कुछ बातों का ध्यान रखकर अपनी छत को गुलाब के फूलों से भर सकते हैं. इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

सर्दियों में गुलाब को कम पानी की जरूरत होती है. इसलिए जब गमले की मिट्टी सूखी दिखे तभी पानी डालें, नहीं तो ज्यादा पानी से गुलाब की पत्तियां पीली होकर गिरने लगती हैं.

1. कम पानी दें

गुलाब में ज्यादा फूल पाने के लिए लिक्विड सरसों खली का प्रयोग करें. 

2. लिक्विड सरसों खली डालें

गुलाब के पौधे को सर्दियों में कम से कम 5-6 घंटे धूप में जरूर रखें. धूप न मिलने से पौधे मुरझा सकते हैं.

3. सूरज की रोशनी

गुलाब के पौधे को कैल्शियम की जरूरत होती है. ऐसे में आप पौधे के चारों ओर खुदाई कर मिट्टी में एक बड़ा चम्मच सफेदी वाला चूना मिला सकते हैं. 

4. कैल्शियम मिलाएं

गुलाब के पौधे में नियमित छंटाई करनी चाहिए. अगर पौधे में कोई सूखा फूल लगा है तो उसे काट कर हटा दें. 

5. नियमित छंटाई