03 Jan 2025
Credit: Pinterest
सर्दी के मौसम में ठंड और पाला गुलाब के पौधों पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है. जो फसल के लिए नुकसानदायक होता है. ऐसे में आप इन 6 टिप्स को अपना कर पौधे को नुकसान से बचा सकते हैं.
Credit: Pinterest
गुलाब की झाड़ियों की कटाई और छंटाई करते रहना चाहिए. सूखी और खराब टहनियों को काट कर हटा दें ताकि पौधे में वृद्धि हो सके.
Credit: Pinterest
सर्दियों में गुलाब के पौधों को संतुलित मात्रा में खाद जैसे गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट और पोटाश और फॉस्फोरस का उपयोग करें, जो ठंड से पौधों की सुरक्षा करेगा.
Credit: Pinterest
ठंड के मौसम में गुलाब को अधिक पानी देने से बचें, क्योंकि इस मौसम में मिट्टी में नमी अधिक समय तक बनी रहती है.
Credit: Pinterest
सर्दियों में पाले से बचाव के लिए पौधों को घास, पुआल या प्लास्टिक शीट से ढकें.
Credit: Pinterest
मिट्टी में खुदाई करें ताकि वह हवादार बना रहे. साथ ही, पौधों के चारों ओर मल्चिंग करें, जिससे नमी संरक्षित हो और जड़ें ठंड से बच सकें.
Credit: Pinterest
जैविक फंगीसाइड या नीम के तेल का छिड़काव करना भी सही रहता है ताकि गुलाब के पौधों पर पाउडरी मिल्ड्यू और काले धब्बे न पड़े
Credit: Pinterest
ये खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है.